scorecardresearch
 

बाजार की सुस्‍त शुरुआत, इंडसइंड बैंक में 4% की गिरावट, विप्रो भी धड़ाम

लगातार दो दिनों की रिकॉर्ड क्‍लोजिंग के बाद बुधवार को शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 41 हजार 900 के नीचे कारोबार करता दिखा.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स-निफ्टी में आई गिरावट
सेंसेक्‍स-निफ्टी में आई गिरावट

Advertisement

  • इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक गिरावट
  • बैंक का एनपीए बढ़कर 2.18 फीसदी पर पहुंचा

बिकवाली की वजह से सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 110 अंक से अधिक लुढ़क कर  41 हजार 900 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा. इसी तरह निफ्टी 40 अंक की गिरावट के साथ 12 हजार 320 अंक पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, इस बात की उम्‍मीद की जा रही है कि कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी में रिकवरी आएगी.

अगर ऐसा होता है तो सेंसेक्‍स 42 हजार के ऐतिहासिक स्‍तर को पार कर सकता है. बता दें कि देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92.94 अंकों की तेजी के साथ 41,952.63 पर और निफ्टी 32.75 अंकों की तेजी के साथ 12,362.30 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,994.26 के रिकॉर्ड ऊपरी और 41,770.90 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

इंडसइंड बैंक के शेयर में आई गिरावट

बीएसई इंडेक्‍स की बात करें तो शुरुआती कारोबार के दौरान निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक गिरावट रही. दरअसल,  इंडसइंड बैंक की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी हुए हैं. इस तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए बढ़कर 2.18 फीसदी पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान 1.13 फीसदी पर था. इस वजह से बुधवार को बैंक के शेयर में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आ गई.

हालांकि, बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 1,300.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 32 फीसदी अधिक है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 985.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.  वहीं बैंक तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 9,073.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,232.32 करोड़ रुपये रही थी. 

विप्रो के शेयर 4 फीसदी लुढ़के

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के शेयर में 4 फीसदी तक की गिरावट आई. विप्रो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 2.17 फीसदी गिरकर 2,455.9 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 2,510.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. 

Advertisement

इसी तरह टाटा स्टील के शेयर में भी 2 फीसदी तक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि कंपनी की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 501.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी अवधि में उसे 239.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. 

यस बैंक में गिरावट बरकरार

प्राइवेट सेक्‍टर के यस बैंक के शेयर में लगातार गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को यस बैंक के शेयर में 4 फीसदी तक की गिरावट आई. इस बीच, यस बैंक ने गिरवी रखे शेयर को भुनाकर रिलायंस पावर की एक पूर्ण अनुषंगी इकाई में करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. यस बैंक ने रोजा पावर सप्लाई कंपनी लि. (आरपीएससीएल) के 10 रुपये मूल्य के 12,73,21,500 शेयर अधिग्रहीत किए हैं.

Advertisement
Advertisement