scorecardresearch
 

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्‍स 150 अंक लुढ़का

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 150 अंक लुढ़का
सेंसेक्‍स 150 अंक लुढ़का

Advertisement

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद देश में स्थाई सरकार की वापसी के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. मंगलवार के कारोबार में बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई लेकिन कुछ देर बाद गिरावट भी आ गई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार 780 के स्‍तर पर पहुंच गया.

हालांकि कुछ मिनट बाद सेंसेक्‍स में 150 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट आ गई. इसी तरह निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और यह 11 हजार 910 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्‍स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 39 हजार 683 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 80.65 अंकों यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,924.75 पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में शेयर का हाल

Advertisement

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में 4 फीसदी के करीब तेजी आई. वहीं, वेदांता के शेयर 3 फीसदी के करीब बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इसी तरह कोल इंडिया, सनफार्मा, इंडस्‍इंड बैंक और पावर ग्रिड के शेयर 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए. हालांकि एचडीएफसी और एसबीआई के कारोबार की शुरुआत में 1 फीसदी से अधिक गिरावट आई. इसी तरह टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.         

वहीं अगर रुपये की बात करें तो यह मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 15 पैसे की कमजोरी के साथ 69.55 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 69.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक सोमवार को रुपये में तेजी शेयर बाजार और विदेशी पूंजी निवेश में वृद्धि के अनुरूप रही. हालांकि , कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया. इससे पहले शुक्रवार को, रुपया 69.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement