scorecardresearch
 

उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में बढ़त, सेंसेक्‍स 39,435 के स्‍तर पर बंद

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा की तेजी रही.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 39,435 के स्‍तर पर बंद
सेंसेक्‍स 39,435 के स्‍तर पर बंद

Advertisement

कच्‍चे तेल के भाव में नरमी और अमेरिका-ईरान के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 312 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार 435 के स्‍तर पर और निफ्टी 96.80 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 796 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39 हजार 490 के ऊपरी स्तर और 38 हजार 946 के निचले स्तर को छुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.65 अंकों की गिरावट के साथ 11 हजार 681 पर खुला और 96.80 अंकों या 0.83 फीसदी तेजी के साथ 11 हजार 796.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11 हजार 814 के ऊपरी और 11 हजार 651 के निचले स्तर को टच किया.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 96.09 अंकों की तेजी के साथ 14,674.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 45.04 अंकों की तेजी के साथ 14,108.49 पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में रिलायंस के शेयर में 2.63 फीसदी के करीब बढ़त दर्ज की गई.

इसके अलावा एनटीपीसी, एक्‍सिस बैंक और टाटा स्‍टील के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक तेजी के साथ बंद हुए. वहीं पावरग्रिड, वेदांता, एचडीएफसी, एयरटेल और महिंद्रा के शेयर 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ बंद हुए. अगर लाल निशान पर रहने वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक सबसे आगे रहा. यस बैंक के शेयर करीब 1.70 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. इसी तरह एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा , एचयूएल और एलएंडटी के शेयर भी टूटकर बंद हुए. इस बीच, कच्चे तेल की कीमतों में कमी और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से मंगलवार को कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 69.22 के स्तर पर पहुंच गया.  

Advertisement
Advertisement