scorecardresearch
 

शेयर बाजार में सुस्‍ती बरकरार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 40,200 के नीचे

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 40 हजार 200 के नीचे आ गया.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स-निफ्टी की सुस्‍त शुरुआत
सेंसेक्‍स-निफ्टी की सुस्‍त शुरुआत

Advertisement

  • मंगलवार को सेंसेक्स 54 अंक लुढ़क कर 40,248 के स्‍तर पर
  • निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 11,917 अंक के स्‍तर पर

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार की तरह सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भी सुस्‍ती बरकरार रही. शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 150 अंक तक लुढ़क कर 40 हजार 200 के नीचे कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी की बात करें तो करीब 40 अंक के नुकसान के साथ 11 हजार 900 के नीचे था. इससे पहले मंगलवार को भी सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे.

किन शेयरों का क्‍या हाल

शुरुआती मिनटों में सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और वेदांता के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं टाटा मोटर्स, टाटा स्‍टील, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एचडीएफसी के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

Advertisement

वहीं अगर लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल, एयरटेल, एशियन पेंट, कोटक बैंक, एचयूएल, टीसीएस, एक्सिस बैंक शामिल हैं. इस दौरान यस बैंक के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि यस बैंक में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा 86.89 करोड़ रुपये में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद मंगलवार को शेयर कीमतों में नौ फीसदी का उछाल देखने को मिला था.

मंगलवार को बाजार का हाल

बता दें कि मंगलवार को करीब 7 दिन बाद देश के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53.73 अंकों की गिरावट के साथ 40,248.23 पर और निफ्टी 24.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,917.20 पर रहा. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,466.55 के ऊपरी स्तर और 40,053.55 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,978.95 के ऊपरी और 11,861.90 निचले स्तर पर रहा.

सेंसेक्स में  यस बैंक (3.40 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.77 फीसदी), भारती एयरटेल (1.60 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.59 फीसदी) व बजाज ऑटो (1.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (2.40 फीसदी), इंफोसिस (1.86 फीसदी), सनफार्मा (1.83 फीसदी), टाटा स्टील (1.26 फीसदी) व महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.10 फीसदी) शामिल थे.

Advertisement
Advertisement