scorecardresearch
 

बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स ने बनाया नया रिकॉर्ड

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. वहीं रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर ने भी नया मुकाम हासिल किया.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 40,650 के पार हुआ बंद
सेंसेक्‍स 40,650 के पार हुआ बंद

Advertisement

  • सेंसेक्‍स 181 अंक की बढ़त के साथ 40,651.64 अंक के स्‍तर पर बंद
  • कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई 40,816 अंक पर पहुंचा

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 181 अंक की बढ़त के साथ 40,651.64 अंक के स्‍तर पर रहा जबकि निफ्टी 59 अंक मजबूत होकर 12 हजार के नीचे 11,999 अंक पर रहा. हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स ऑल टाइम हाई 40,816 अंक के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी ने भी 12,030 के स्‍तर को टच कर लिया.

RIL के लिए एक और खास दिन

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भी रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ी बढ़त दर्ज की गई. कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 1548 रुपये के भाव पर रहे. वहीं कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ 1,571.85 रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

यह इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. इस तेजी की वजह से एक वक्‍त कंपनी का मार्केट कैपिटल बढ़कर 9,90,366.80 करोड़ रुपये पर आ गया. भारत में यह पहली बार है जब किसी लिस्‍टेड कंपनी का मार्केट कैप इस स्‍तर पर पहुंचा है. मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के बाद टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का नंबर आता है. हालांकि ये दोनों कंपनियां अब भी 9 लाख करोड़ के आंकडे से काफी दूर हैं.

यस बैंक गिरकर संभला

शुरुआती कारोबार में लुढ़कने के बाद यस बैंक के शेयर में रिकवरी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में यस बैंक के शेयर 2.65 फीसदी की बढ़त के साथ 65.85 अंक के स्‍तर पर बंद हुए. बता दें कि यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर के अब बैंक में सिर्फ 990 शेयर बचे हैं. इन शेयरों की कुल कीमत ‭65,191 रुपये है. करीब 16 साल पहले राणा कपूर ने अपने रिश्‍तेदार के साथ मिलकर मुंबई में इस बैंक की शुरुआत की थी.

आईपीओ लाएगा सीएसबी बैंक

केरल स्थित सीएसबी बैंक ने इनीशियल पब्‍लिक ऑफरिंग (आईपीओ)  लाने की घोषणा की है. इस आईपीओ में 410 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचे जायेंगे. इस पेशकश के तहत 24 करोड़ रुपये जुटाने के लिये 10 रुपये अंकित मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा निवेशकों द्वारा 1.97 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. इस आईपीओ के जरिए 385 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना है. सीएसबी बैंक ने कहा कि आईपीओ के लिए शेयर के मूल्य का दायरा 193-195 रुपये तय किया गया है. यह आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला रहेगा.

Advertisement
Advertisement