सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. दरअसल, बुधवार यानी आज ईद के मौके पर घरेलू शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद हैं. इससे पहले मंगलवार को मुनाफावसूली की वजह से शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि अच्छी बात यह रही कि सेंसेक्स 40,000 और निफ्टी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर ही बने रहे. बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 184 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 40 हजार 083 पर जबकि निफ्टी 67 अंकों यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 12 हजार 021 पर बंद हुआ.
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में शामिल शेयरों में नुकसान दर्ज करने वालों में हीरो मोटो कार्प, एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और इन्फोसिस का शेयर मूल्य में 3.08 फीसदी तक गिरावट रही. इसके उलट यस बैंक, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक लाभ दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में रहे और इनका शेयर मूलय 2.71 फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ.
आरबीआई बैठक के नतीजों पर होगी नजर
भारतीय शेयर बाजार अब पूर्व की ही तरह गुरुवार को खुलेंगे. यह कारोबार के लिहाज से सप्ताह का तीसरा दिन होगा. इस दिन भारतीय शेयर बाजार पर आरबीआई बैठक के नतीजों का असर पड़ सकता है. दरअसल, आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे गुरुवार को आने वाले हैं. इस बैठक में रेपो रेट की कटौती पर फैसला हो सकता है.
बीते दो बैठकों में आरबीआई ने 0.50 फीसदी की रेपो रेट कटौती की है. अगर इस बार भी ऐसा होता है तो आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि रेपो रेट कटौती के बाद बैंकों पर ब्याज दर कम करने का दबाव बनता है. इससे नए लोन या ईएमआई पर ब्याज भी पहले के मुकाबले कम हो जाता है.
फॉरेक्स बाजार भी बंद
ईद उल फितर के मौके पर बुधवार को भारतीय बांड ओर फॉरेक्स बाजार भी बंद हैं. इससे पहले मंगलवार को सुस्त कारोबार के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 69.26 के पिछले स्तर पर बना रहा. रुपया 69.10 रुपये पर मजबूत खुला और एक समय 69.00 रुपये तक मजबूत हो गया था. पर यह तेजी नहीं ठहरी और रुपया प्रति डालर 69.34 रुपये के निम्न स्तर पर आ गया. कारोबार के अंत में रुपया सोमवार के बंद के मुकाबले 69.26 प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित बंद हुआ.