scorecardresearch
 

शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्‍स 36,650 के नीचे हुआ बंद

बीते मंगलवार को बड़ी गिरावट के बाद अब गुरुवार को भी शेयर बाजार में सुस्‍ती देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 36 हजार 650 के स्‍तर के नीचे आ गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है
शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है

Advertisement

अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेत के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद सेंसेक्‍स लाल निशान पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 3 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 80 अंक टूटकर 36,644.42 के स्तर पर रहा जबकि निफ्टी 10,847.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान मेटल और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इस वजह से बाजार बड़ी गिरावट से बच गया.

इससे पहले ग्‍लोबल मार्केट में मजबूती के बीच सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 162 अंक बढ़कर 36,724.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 10,844.65 के स्तर पर रहा.

Advertisement

क्‍या रहा शेयरों का हाल

कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 8 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 6 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई. इसी तरह एनटीपीसी, यस बैंक, मारुति के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल और कोटक बैंक शामिल हैं. इस बीच, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ खुला. बता दें कि बुधवार को 27 पैसे मजबूत होकर 72.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

चीन और अमेरिका के बीच तनाव कम होने के संकेत 

दरअसल, चीन और अमेरिका अक्टूबर महीने की शुरुआत में वाशिंगटन में व्यापार वार्ता को फिर शुरू करेंगे. चीन ने गुरूवार को इस बात की जानकारी दी. इस खबर का मामूली फायदा शेयर बाजार को देखने को मिला. बता दें कि अमेरिका द्वारा चीन के सामान पर शुल्क बढ़ाने के बाद वार्ता रुक जाने की आशंका बढ़ गई थी.

Advertisement
Advertisement