scorecardresearch
 

गुजरात में बीजेपी के पक्ष में रुझान से हरे निशान में लौटा सेंसेक्स

हालांकि पहले घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने सुधार के साथ हरे निशान में वापसी करने में सफलता पाई. जैसे ही गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों में बीजेपी को अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस से अच्छी बढ़त का रुझान मिला सेंसेक्स ने 10.20 बजे 185 अंकों की बढ़त के साथ 33,649 के स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार पर छाया गुजरात चुनाव का नतीजा
शेयर बाजार पर छाया गुजरात चुनाव का नतीजा

Advertisement

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में मतगणना के बीच भारतीय शेयर बाजार ने पहले कारोबारी दिन सोमवार को जोरदार गिरावट के साथ शुरुआत की. जहां सुबह 9.15 बजे से पहले मार्केट प्री ओपनिंग में शेयर बाजार का प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ लगभग 700 अंकों के साथ लाल निशान पर पहुंच गया वहीं ठीक 9.15 बजे बाजार ने जोरदार गिरावट के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत 896 अंकों की गिरावट के साथ हुई.

हालांकि पहले घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने सुधार के साथ हरे निशान में वापसी करने में सफलता पाई. जैसे ही गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजों में बीजेपी को अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस से अच्छी बढ़त का रुझान मिला सेंसेक्स ने 10.20 बजे 185 अंकों की बढ़त के साथ 33,649 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं 55 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी ने भी हरे निशान में वापसी करते हुए 10,388 के आंकड़े को पार कर लिया.

Advertisement

वहीं शेयर बाजार का प्रमुख निफ्टी फिफ्टी ने भी जोरदार गिरावट के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में निफ्टी गिरावट के साथ 10,100 के करीब पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी लगभग 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.

पहले आधे घंटे के कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी लुढ़का तो निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 2.3 फीसदी तक लुढ़क गया. वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी लगभग 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के रुझानों ने न सिर्फ भाजपा को खुश किया था, बल्कि शेयर बाजार ने भी इसका बढ़त के साथ स्वागत किया था. बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बंद भी बढ़त के साथ हुआ था.

इसे भी पढ़ें: सामना में राहुल की तारीफ, कहा- मिलना चाहिए थोड़ा वक्त

वहीं एक्जिट पोल के असर से शुक्रवार को सेंसेक्स में दिनभर तेजी बनी रही. सेंसेक्स 216.17 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था. निफ्टी 81.15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था. बीते कारोबारी हफ्ते सेंसेक्स 33,462.97 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 10,333.25 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement