scorecardresearch
 

बजट के बाद से संभल नहीं रहा शेयर बाजार, फिर 406 अंक टूटा

शेयर बाजार पर बजट के असर से गिरावट का रुख जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार पर एक बार फिर जोरदार गिरावट के साथ हुई. जहां नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 10,600 के नीचे फिसल गया वहीं सेंसेक्स ने भी 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
X
जारी है शेयर बाजार पर गिरावट
जारी है शेयर बाजार पर गिरावट

Advertisement

शेयर बाजार पर बजट के असर से गिरावट का रुख जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार पर एक बार फिर जोरदार गिरावट के साथ हुई. जहां नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 10,600 के नीचे फिसल गया वहीं सेंसेक्स ने भी 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स और निफ्टी 1.25 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

दोनों मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 2.75 फीसदी की गिरावट है तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी लगभग 3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 339 अंक यानि लगभग 1 फीसदी की गिरावट के साथ 34,718 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 112 अंक यानि 1.05 फीसदी गिरकर 10,648 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया.

Advertisement

इसे पढ़ें: बजट के बाद शेयर बाजार का पहला ब्लैक फ्राइडे, निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये डूबे

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों की जमकर बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 26,042 के स्तर पर देखा गया हालांकि टेक्नोलॉजी शेयरों में निवेशकों का रुझान कायम रहा और सुबह के कारोबार में अच्छी खरीदारी जारी है.

गौरतलब है कि केन्द्रीय बजट में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स पर टैक्स लगने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है. इसकी वजह से बाजार में बिकवाली बढ़ गई है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिली थी. जनवरी महीने में लगातार 11000 के पार रहने के बाद निफ्टी पहली बार इस स्तर से नीचे आया है. सेंसेक्स भी 36000 के नीचे आ गया है. शेयर बाजार को बजट से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इक्विेटी पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स लगाए जाने से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है.

Advertisement
Advertisement