भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटकर 37 हजार के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 10,900 के नीचे कारोबार करता दिखा.
शुरुआती मिनटों में ओएनजीसी, वेदांता, टाटा स्टील और एचसीएल के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं यस बैंक, आईटीसी, एलएंडटी और टाटा मोटर्स में बढ़त देखने को मिली. यहां बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयरों में बुधवार को 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान यह 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया.
बाजार में लगातार गिरावट
शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को सेंसेक्स 267.64 अंकों की गिरावट के साथ 37,060.37 पर और निफ्टी 98.30 अंकों की गिरावट के साथ 10,918.70 पर बंद हुआ. इससे पहले देश के शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 74.48 अंकों की गिरावट के साथ 37,328.01 के स्तर पर रहा. वहीं निफ्टी 36.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,017.00 पर बंद हुआ.
इस बीच, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 71.56 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. इससे पहले बुधवार को रुपये में रिकवरी देखने को मिली. अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 71.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपये की मजबूत शुरुआत हुई और कारोबार के दौरान यह 71.36 रुपये की ऊंचाई को छू गया. वहीं कारोबार के अंत में 16 पैसे की तेजी के साथ 71.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बता दें कि मंगलवार को रुपया अपने छह महीने के निचले स्तर 71.71 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.