भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 246 अंक की तेजी के साथ 39 हजार 299 अंक पर रहा तो वहीं, निफ्टी 75.50 अंकों की तेजी के साथ 11,661.85 पर पहुंच गया.
बता दें कि बीते 6 कारोबारी दिन से सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ बंद हो रहे हैं. आखिरी बार पिछले सप्ताह में गुरुवार को सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट देखने को मिली थी. तब सेंसेक्स करीब 298 अंक लुढ़ककर 37880 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 79 अंक फिसलकर 11,235 पर ठहरा. इस लिहाज से 6 दिन में सेंसेक्स में 1400 अंक से अधिक की तेजी आई है जबकि निफ्टी 430 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ है.
RIL के लिए ऐतिहासिक दिन
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को इतिहास रचा. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज 9 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. हालांकि कारोबार के अंत में कंपनी का मार्केट कैप एक बार फिर लुढ़क कर 9 लाख करोड़ के नीचे 8.97 लाख करोड़ के स्तर पर आ गया. इस दौरान कंपनी का शेयर भाव 1415.30 अंक के स्तर पर रहा. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही परिणामों की घोषणा होने वाली है.
यस बैंक में तेजी बरकरार
लंबे समय से सुस्त यस बैंक के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स में यस बैंक के शेयर 8.44 फीसदी की तेजी के साथ 51.40 रुपये के भाव पर बंद हुए. इससे पहले गुरुवार को बैंक के शेयर में करीब 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. दरअसल, गुरुवार को ऐसी खबर थी कि यस बैंक में एयरटेल के सुनील मित्तल और हीरो मोटोकॉर्प के सुनील मुंजल यस्टेक खरीद सकते हैं. हालांकि कुछ देर बाद ये रिपोर्ट अफवाह साबित हुई लेकिन बाजार को इसका फायदा मिल गया. वहीं शुक्रवार को रिटेल शेयरहोल्डर्स की संख्या में इजाफे की वजह से बैंक के शेयर भाव को बूस्ट मिला. बता दें कि पिछले एक साल में करीब 7.56 लाख नए छोटे निवेशकों (रिटेल इनवेस्टर्स) ने यस बैंक के शेयर खरीदे हैं.
भेल में 25 फीसदी तक की तेजी
विनिवेश की चर्चा की वजही से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) के शेयर में 25 फीसदी तक की तेजी आई. कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर 54.45 रुपये के भाव पर थे. दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि सरकार भेल में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है. फिलहाल भेल में सरकार की हिस्सेदारी 63.17 फीसदी है. इसको घटाकर सरकार 26 फीसदी तक लाया जा सकता है.