भारी बिकवाली की वजह से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को उथल-पुथल देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में मजबूत होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167 अंक लुढ़क कर 37 हजार 105 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को गंवा दी. कारोबार के अंत में निफ्टी 53 अंक लुढ़क कर 10,983 के स्तर पर आ गया. इसी के साथ बाजार में लगातार 5 दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया.
बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स करीब 125 अंक मजबूत होकर 37,270.82 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 16 अंकों की तेजी के साथ 11,018.95 के स्तर पर रहा. इस दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफीआई) ने सितंबर में पहली बार खरीदारी की. एफपीआई ने 266.89 करोड़ रुपये मूल्य के स्टॉक की खरीदारी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली 1,132.42 करोड़ रुपये रही.
यस बैंक में 5 फीसदी की गिरावट
कारोबार के अंत में यस बैंक के शेयर 5 फीसदी से अधिक टूट गए. इससे पहले बुधवार को यस बैंक के शेयर में 7 फीसदी तक की तेजी आई थी. दरअसल, यस बैंक में पेटीएम के हिस्सेदारी खरीदने की खबर आई थी. इस खबर का फायदा बैंक को मिला और शेयर में तेजी आ गई.
यस बैंक के अलावा ऑटो सेक्टर के शेयर टाटा मोटर्स को करीब 5 फीसदी का नुकसान हुआ तो मारुति के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. एक्सिस बैंक, एयरटेल, रिलायंस, एनटीपीसी, आईटीसी, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस और टीसीएस के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए. अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 2 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की तेजी के साथ 71.30 पर पहुंच गया. बता दें कि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.66 पर बंद हुआ था.