भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ दिन का कारोबार बंद हुआ. बाजार के जानकारों का मानना है कि संसद में जारी कोहराम और एशिया के अन्य बाजारों में जारी गिरावट से भारतीय बाजार दबाव में रहे. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 258.53 अंकों की गिरावट के साथ 28,112.31 पर और निफ्टी 68.25 अंकों की कमजोरी के साथ 8,521.55 पर बंद हुआ.
258 अंक गिरा सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 19.66 अंकों की बढ़त के साथ 28,390.50 पर खुला और 258.53 अंकों या 0.91 फीसदी गिरावट के साथ 28,112.31 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,402.64 के ऊपरी और 28,083.76 के निचले स्तर को छुआ.
68 अंक गिरा निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8,588.15 पर खुला और 68.25 अंकों या 0.79 फीसदी गिरावट के साथ 8,521.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,589.15 के ऊपरी और 8,513.50 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 68.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,147.99 पर और स्मॉलकैप 68.01 अंकों की गिरावट के साथ 11,668.12 पर बंद हुआ.
गिरावट और मजबूती वाले सेक्टर
बीएसई के 12 में से 2 सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.12 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.06 फीसदी) में मजबूती रही. बीएसई के पूंजीगत वस्तु (1.57 फीसदी), रियल्टी (1.32 फीसदी), धातु (1.27 फीसदी), बैंकिंग (1.20 फीसदी) और वाहन (1.13 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही.