scorecardresearch
 

शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स 37 हजार 180 के स्‍तर पर

बुधवार को लाल निशान पर बंद होने के बाद गुरुवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स  37 हजार 180 के स्‍तर पर
सेंसेक्‍स 37 हजार 180 के स्‍तर पर

Advertisement

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन देश के शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है.  सेंसेक्स सुबह 64.25 अंकों की मजबूती के साथ 37 हजार 180 के स्‍तर पर खुला जबकि निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 11,180.35 पर खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार में उतार-चढ़ाव दर्ज की गई. बता दें कि बुधवार को सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए.

शेयरों का क्‍या है हाल

शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयर करीब 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. इसी तरह पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, इन्‍फोसिस, एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प और रिलायंस भी हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए. अगर लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो सनफार्मा, कोल इंडिया, यस बैंक महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्‍टील हैं.  सनफार्मा के शेयर 3 फीसदी से अधिक टूट गए. इसी तरह कोल इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.  

Advertisement

रुपये में रिकवरी

रुपये की बात करें तो गुरुवार को फिर रिकवरी दर्ज हुई और डॉलर के मुकाबले यह 7 पैसे की बढ़त के साथ 70.27 पर खुला. पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.  हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये में कमजोरी आ सकती है. 

इस बीच, यूरो और येन समेत कुछ मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले मजबूती आने से दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत के सूचक डॉलर इंडेक्स में पिछले सत्र के मुकाबले थोड़ी कमजोरी बनी हुई थी.  डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 97.36 पर बना हुआ था. डॉलर इंडेक्स जिन छह मुद्राओं मुकाबले डॉलर की ताकत की माप करता है उनमें यूरो, पौंड, येन, कनाडाई डॉलर, स्वीडिश क्रोना और स्विस फ्रैंक शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement