scorecardresearch
 

गिरावट के साथ खुला बाजार, निफ्टी 5, सेंसेक्स 97 अंक गिरा

कमजोर वैश्व‍िक संकेतों ने घरेलू शेयर बाजार पर भी असर डाला है. अमेरिका में कर नीतियों में बदलाव पर अन‍िश्च‍ितता के चलते गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. इसका असर एश‍ियाई बाजार पर भी पड़ा है. इन क मजोर संकेतों के चलते घरेलू बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

कमजोर वैश्व‍िक संकेतों ने घरेलू शेयर बाजार पर भी असर डाला है. अमेरिका में कर नीतियों में बदलाव पर अन‍िश्च‍ितता के चलते गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. इसका असर एश‍ियाई बाजार पर भी पड़ा है. इन कमजोर संकेतों के चलते घरेलू बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है.

सेंसेक्स जहां 15 अंक गिरकर 33,236 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 5 अंक फिसलकर 10,304 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

थम नहीं रहा गिरावट का दौर

गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शुरुआती कारोबार में गिरावट और बढ़ गई. फिलहाल निफ्टी जहां 25 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स में भी 96.56 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.  

एसबीआई टॉप गेनर में शामिल

 शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.

Advertisement

रुपया भी हुआ कमजोर

इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन रुपये की भी कमजोर शुरुआत हुई. शुक्रवार को रुपया 12 पैसे गिरा और यह डॉलर के मुकाबले 65.06 के स्तर पर खुला.

गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ बंद

गुरुवार को शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 32 अंकों की बढ़त के साथ 33250..93 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 21.50 फीसदी की बढ़त के साथ 10308.95 पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement