scorecardresearch
 

सुस्त हुआ मार्केट, सेंसेक्स 33255 तो निफ्टी 10365 के स्तर पर खुला

एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स जहां 11 अंक की गिरावट के साथ खुला.

Advertisement
X
सुस्त हुआ मार्केट
सुस्त हुआ मार्केट

Advertisement

एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स जहां 11 अंक की गिरावट के साथ खुला. वहीं, निफ्टी में 1 अंक की मामूली बढ़त देखने को मिली.  मंगलवार को सेंसेक्स 33255 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 10365 के स्तर पर रहा.  

रुपया हुआ मजबूत

इस कारोबारी हफ्ते में रुपया के मजबूत होने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले हल्की बढ़त की. रुपया डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 84.83 के स्तर पर खुला.  सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़ा था. यह डॉलर के मुकाबले 64.85  के स्तर पर खुला था.

रिकॉर्ड स्‍तर पर हुई थी शुरुआत

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मार्केट ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच कर की है. सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर शुरुआत करने के बाद घरेलू शेयर बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ.

Advertisement

सोमवार को निफ्टी 40.60 अंकों की बढ़त के साथ 10363.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 108.94 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स ने 33266.16 का नया स्तर छूकर रिकॉर्ड बनाया.

ये रहे टॉप गेनर्स

निफ्टी पर यसबैंक, लूपिन, इंफ्राटेल और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स साबित हुए. हालांकि विप्रो, टाटास्टील, आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इन कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे रहे.

पिछले चार दिनों से रिकॉर्ड स्‍तर पर मार्केट

पिछले चार दिनों से मार्केट लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बना हुआ है. इसकी शुरुआत भी रिकॉर्ड स्तर पर हो रही है और बंद भी नई ऊंचाई पर हो रहा है. पिछले कारोबारी हफ्ते के बुधवार से यह सिलसिला जारी है. हालांकि मंगलवार को बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है.

Advertisement
Advertisement