एशियाई बाजार से मिले कमजोर संकेतों और यूएस फेड रेट में बढ़ोत्तरी दिसंबर तक टलने से घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन निफ्टी जहां 10440 के स्तर पर खुला. वहीं, बीएसई सेंसेक्स भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. यह 33616 के स्तर पर खुला.
निफ्टी में जहां 3 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, सेंसेक्स भी 16 अंक की बढ़त के साथ खुला है.
मजबूत हुआ रुपया
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपये की मजबूत शुरुआत हुई. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ खुला. रुपया डॉलर के मुकाबले 64.53 के स्तर पर खुला.
बुधवार को मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड
बुधवार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की लंबी छलांग ने घरेलू शेयर बाजार को भी सहारा दिया. इससे शेयर बाजार ने न सिर्फ रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की, बल्कि बंद भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ.
छुआ नया आंकड़ा
कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला. बुधवार को निफ्टी ने जहां 10410 का नया आंकड़ा छुआ. वहीं, सेंसेक्स भी 33479 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.
बंद होने के दौरान भी बुधवार को शेयर मार्केट ने नया रिकॉर्ड कायम किया. दोनों प्रमुख इंडेक्स ने रिकॉर्ड रचा था. बंद होने तक सेंसेक्स ने 33651.52 के लेवल को छुआ, तो निफ्टी 10,451.65 प्वॉइंट पर पहुंचा था.