बीते सप्ताह की उथल-पुथल के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत फिलहाल सधी हुई दिख रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुले पर फिलहाल बाजार की हालत बेहतर दिख रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब-करीब बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं.
कहां खुले बाजार?
सेंसेक्स 25.47 अंकों की बढ़त के साथ 28,089.09 पर खुला. वहीं निफ्टी की चाल भी शुरुआत में गड़बड़ नजर आई और करीब 22.2 अंकों की गिरावट के साथ 8,510.65 पर खुला.
मजबूत हो रहा बाजार
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के पहले दौर में गिरावट को पीछे छोड़ मजबूत करते हुए दिख रखे हैं. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 63.62 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 28,178.18 पर तो निफ्टी भी अपनी शुरूआती गिरावट को पछाड़ते हुए 17.90 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 8,550.75 के स्तर पर बना हुआ था.