देश के शेयर बाजारों में तेजी को दौर जारी है. मंगलवार को भी शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे 14.92 अंकों की तेजी के साथ 24,377.97 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 15.30 अंकों की तेजी के साथ 7,278.85 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 192.26 अंकों की तेजी के साथ 24,555.31 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.40 अंकों की तेजी के साथ 7,309.95 पर खुला.
रुपया टूटा, सोना-चांदी चमके
सोमवार को डॉलर के मुकाबले 32 पैसा मजबूत हुआ रुपया मंगलवार को 0.01 पैसे कमजोर हो गया. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 58.5800 रही. इसके साथ ही सोने और चांदी की चमक में मंगलवार को निखार आया. सोना 41 रुपये महंगा होकर 28,185 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 90 रुपये मजबूत होकर 40,956 रुपये प्रति किलो पहुंच गया.