रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट घटाने के फौरन बाद बाजार खुलते ही शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सेंसेक्स 546 अंक बढ़कर 27,893 पर खुला, जबकि निफ्टी 116 अंक चढ़कर 8,393 के साथ खुला.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 484.34 अंकों की तेजी के साथ 27,831.16 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 146.95 अंकों की तेजी के साथ 8,424.50 पर खुला.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वॉइंट कम किए हैं, जिससे रेपो रेट अब 7.75 पर पहुंच गई है. रेपो रेट कम होने का असर शेयर बाजार में भी देखा गया.