scorecardresearch
 

Share Market Today: शेयर बाजार पर कोरोना का डर हावी, सेंसेक्‍स 215 अंक लुढ़क कर बंद

Share Market Today देश में कोरोना के मरीज बढ़ने से इसका डर बाजार पर हावी हो गया है. इस बीच, सेंसेक्‍स 215 अंक लुढ़क कर बंद हुआ.

Advertisement
X
Share Market Today शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी
Share Market Today शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी

Advertisement

  • बुधवार को हरे निशान में हुई शेयर बाजार की शुरुआत
  • थोड़ी ही देर में बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू
  • देश में कोरोना के मरीज बढ़ने से बाजार में डर बढ़ा

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला भी बढ़ रहा है.सप्‍ताह के तीसरे दिन बुधवार को सेंसेक्‍स 215 अंक लुढ़क कर 38 हजार 409 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी करीब 53 अंक लुढ़क गया. निफ्टी की ये गिरावट 11 हजार 251 अंक पर रुकी. कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में 700 अंकों से अधिक का नुकसान हुआ तो निफ्टी भी 100 अंक से ज्‍यादा गिर गया. हालांकि बाद में मामूली रिकवरी आई, लेकिन इसके बावजूद यह लाल निशान पर ही रहा.

कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ़ी

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार एक्ट‍िव हो गई है. 6 मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इटली से आए 21 लोगों को दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इनमें से 16 के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

कोरोना के प्रकोप की इकोनॉमी पर असर को बचाने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में आधा फीसदी की कटौती की है.लेकिन ऐसा लगता है कि इससे दुनिया के बाजार बहुत उत्साहित नहीं हैं. कोरोना के व्यापक असर को देखते हुए यह उपाय बहुत थोड़ा माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को भारी नुकसान, किश्त में छूट देने की मांग

फेड के ब्याज दरों में कटौती से सोना चढ़ गया और डॉलर टूट गया है. एमएससीआई के एश‍िया पैसिफिक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की मामूली बढ़त हुई है. जापान के निक्केई 225 भी मामूली बढ़त हुई.

डॉलर टूटा, रुपया मजबूत

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती से डॉलर पांच महीने के निचले स्तर पर चला गया है. इधर मंगलवार को भारी गिरावट का सामना करने वाला रुपया बुधवार को 22 पैसा मजबूत होकर 73.07 डॉलर के मुकाबले पर खुला है.

इसे भी पढ़ें: Corona Virus से कैसे बचें? सुरक्षा कवच की तरह काम करेंगी ये 15 चीजें मंगलवार को बाजार में आई थी तेजी

वैश्विक सकारात्मक संकेतों की वजह से मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 336 अंकों की बढ़त के साथ 38,480.89 पर खुला था. सुबह 9.23 बजे तक सेंसेक्स 571 अंकों की तेजी के साथ 38,715 पर पहुंच गया था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 479.68 अंकों की उछाल के साथ 38,623.70 पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 11,217 पर खुला. थोड़ी ही देर में निफ्टी 180 अंकों की तेजी के साथ 11,312.65 पर चला गया. अंत में निफ्टी 170 अंक की तेजी के साथ 11,303 पर बंद हुआ.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के असर से निपटने को लेकर दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंक नीतिगत पहल कर रहे हैं. कोरोना के डर से पिछले हफ्ते दुनिया के शेयर बाजारों में एक दशक की सबसे ज्यादा गिरावट आई थी.

वित्तीय बाजारों को हुए भारी नुकसान के बाद अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व, बैंक ऑफ जापान और रिजर्व बैंक ऑफ आस्ट्रेलिया ने नीतिगत कदम उठाने की तैयारी की.

Advertisement
Advertisement