बीते दिन की 551 अंकों महागिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी गिरावट से अछूते नहीं रहे. हालाकिं मंगलवार की सुबह शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई पर दिन भर के कारोबार के दौरान ये बढ़त बरकारर नहीं रह पाई. इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में बाजार चढते चढ़ते बाजार लाल निशान की तरफ लौटता दिखा. अंत में सेंसेक्स और निफ्टी भी जोरदार गिरावट के साथ बंद हुए.
कहां तक गिरे बाजार?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 102.15 अंक मतलब 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 27,459.23 के स्तर पर बंद हुआ वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24.00 अंक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 8,337.00 के स्तर पर बंद हुआ.
किसने देखी गिरावट?
आज के भूचाल में एफएमसीजी, इंफ्रा, पीएसयू बैंक, एनर्जी, एमएनसी शेयरों को छोड़ बाकी सारे सेक्टरों की चाल बिखरी-बिखरी दिखी. रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा 2.75 फीसदी की गिरावट रही वहीं मीडिया शेयर भी 0.87 फीसदी नीचे बंद हुए. वहीं आईटी, मेटल शेयरों में 0.5 फीसदी की कमजोरी देखी गई.
दिग्गज गिरने वाले शेयरों में एनएमडीसी 4.74 फीसदी टूटकर बंद हुए. हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स , एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज और आईसीआईसीआई बैंक में करीब 2 से 4 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.
किसने की बढ़त?
इस उथल-पुथल भरे दौर के बीच पंजाब नैशनल बैंक सबसे ज्यादा 5 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहा. वहीं भारती हेवी इलेक्ट्रिकल्स, एनटीपीसी, कोटक महिन्द्रा बैंक, इंडसइंड बैंक में भी 2.5 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली.