scorecardresearch
 

शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार पर बिकवाली हावी

भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी कायम रही. हालांकि पहले घंटे के कारोबार में शुरुआती तेजी को गंवाते हुए शेयर बाजार सपाट कारोबार कर रहा है. जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे बेहतर संकेतों से बाजार में सुबह तेजी देखने को मिली लेकिन हफ्ते के आखिरी दिन सौदे कटने और मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी होती दिखाई दे रही है.

Advertisement
X
File Image
File Image

भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी कायम रही. हालांकि पहले घंटे के कारोबार में शुरुआती तेजी को गंवाते हुए शेयर बाजार सपाट कारोबार कर रहा है. जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे बेहतर संकेतों से बाजार में सुबह तेजी देखने को मिली लेकिन हफ्ते के आखिरी दिन सौदे कटने और मुनाफावसूली के चलते बिकवाली हावी होती दिखाई दे रही है.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 25 अंक यानि 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 28470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 3 अंकों की मामुली बढ़त के साथ 0.03 फीसदी चढ़कर 8610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आईटी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में बीएसई के आईटी, कैपिटल गुड्स, फार्मा और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8-0.6 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है. हालांकि बैंकिंग और मेटल शेयरों में दबाव दिखाई दे रहा है.

मिडकैप शेयरों में पुंज लॉयड, सीसीएल इंटरनेशनल, प्रिज्म सीमेंट, जेके टायर और ईएनआईएल सबसे ज्यादा 10.9-4 फीसद तक उछले हैं. स्मॉलकैप शेयरों में गुजरात नैचुरल रिसोर्सेज, डेल्टा कॉर्प, सुप्राजित इंजीनियरिंग, जेएमटी ऑटो और जेंसार टेक सबसे ज्यादा 16.5-5 फीसद तक बढ़े हैं.

Advertisement
Advertisement