अमेरिका द्वारा बांड खरीदने के बजट में कटौती नहीं किए जाने की खबर का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों पर साफ दिखा. शुरुआती कारोबार में ही बीसई का सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 20,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने में कामयाब रहा. बाजार में फंड्स और रिटेल दोनों ने खूब खरीदारी की, वहीं रुपये की मजबूती की खबर ने भी बाजार को सहारा दिया. रुपये में आज अच्छा सुधार देखा गया, वहीं सोने की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिली
सुबह 10 बजकर 1 मिनट पर सेंसेक्स 545.58 अंक बढ़कर 20507.74 के स्तर पर था. इस समय 50 शेयरों वाला निफ्टी 176.50 अंक की बढ़त के साथ 6075.95 के स्तर पर था. सेंसेक्स जो कि पिछले तीन सत्र में 230 अंकों की बढ़त हासिल कर चुका है आज बाजार खुलने के बाद अभी तक 574.13 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. अभी सेंसेक्स 20,536.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंकिंग, रियलिटी, कैपिटल गुड्स और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी भी 183.65 अंकों यानी 3.11 फीसदी की बढ़त के साथ 6083.10 के स्तर पर पहुंच गया है.
बाजार के जानकारों को कहना है कि रुपये के मजबूत होने और यूएस के केंद्रीय बैंक द्वारा बांड की खरीद की योजना चालू रखने से बाजार का सेंटिमेंट बेहतर हुआ है. निवेशकों ने भारी मात्रा में खरीदारी की है और अभी भी माहौल काफी बेहतर बना हुआ है.
रुपये में सुधार जारी
रुपये में डॉलर के मुकाबले आज भी मजबूती देखने को मिली. एक डालर की कीमत आज 1 रुपया 82 पैसा कम
होकर 61 रुपये 77 पैसा हो गई. बाजार के जानकारों के अनुसार अभी रुपये में और सुधार देखने को मिल सकता है.
हालांकि जानकार अभी इसमें उतार-चढ़ाव की संभावना से भी जानकार इनकार नहीं कर रहे.
सोने की चमक फीकी
सोने की चमक लगातार फीकी पड़ती जा रही है. सोने की कीमतों में गुरुवार को भी गिरावट देखने मिली. सोना प्रति
10 ग्राम 395 रुपये की कमी की साथ 29,406 रुपये की स्तर पर आ गया. बुलियन बाजार के जानकारों के अनुसार
सोने की मांग में लगातार कमी आ रही है. निवेशक सोने के बाजाए शेयर बाजार का रुख करने लगे हैं.