देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 12:25 बजे तक 548.18 अंकों की बढ़त के साथ 23,534.09 पर था, जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय पर 170.15 अंकों की तेजी के साथ 7,151.10 पर रहा.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस पर शेयर बाजार में सुबह से ही तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे 338.51 अंकों की तेजी के साथ 23,324.63 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 111.80 अंकों की तेजी के साथ 7,092.75 पर कारोबार कर रहे हैं.
Sensex higher by 321.39 points, currently at 23307.51. Nifty at 7090.20
— ANI (@ANI_news) February 15, 2016
का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स सुबह 237.31 अंकों की तेजी के साथ 23,223.43 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76.40 अंकों की तेजी के साथ 7,057.35 पर खुले.
सुबह 10:27 बजे बीएसई का संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स 460.79 अंकों बढ़त के साथ 23,448.44 पर था. जबकि एनएसई 150.65 अंकों की तेजी के साथ 7,131.60 पर था.