scorecardresearch
 

क्रिसमस के मौके पर बंद रहेगा शेयर बाजार, सोमवार को होगा अगला कारोबार

शेयर बाजार कल शुक्रवार को 'क्रिसमस' के मौके पर बंद रहेगा. ऐसे में अब अगला कारोबार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को होगा.

Advertisement
X
क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद
क्रिसमस पर शेयर बाजार बंद

Advertisement

'क्रिसमस' के मौके पर 25 दिसंबर, शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेंगे. यानी शेयर बाजार में अब अगला कारोबार सोमवार को होगा.

आपको बता दें कि शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के अंत में 12 अंकों की गिरावट के साथ 25,839 पर और निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 7,861 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.54 अंकों की मजबूती के साथ 25,893.84 पर खुला और 12 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 25,839 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,922 के ऊपरी और 27,763 के निचले स्तर को छुआ.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.8 अंकों की बढ़त के साथ 7,888.75 पर खुला और 5 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 7,861 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,889 के ऊपरी और 7,836 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement
Advertisement