scorecardresearch
 

यशवंत के साथ खड़े हुए BJP के 'शत्रु', कहा- सुझाव ठुकराना होगा बचपना

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार दोहराया है कि पार्टी से बड़ा देश होता है. जो लोग यशवंत सिन्हा का विरोध कर रहे हैं वो विरोध कर सकते हैं लेकिन उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सवाल नहीं उठा सकते हैं.

Advertisement
X
अब सरकार पर शत्रु का वार
अब सरकार पर शत्रु का वार

Advertisement

अर्थव्यवस्था पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सवाल उठाए तो सरकार की ओर से जवाब देने के लिए उनके ही पुत्र जयंत सिन्हा आए. लेकिन सरकार पर एक ओर वार हुआ है. बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत के समर्थन में कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि यशवंत सिन्हा सफल वित्तमंत्री रहे हैं उनके सुझावों को ऐसे ही नहीं ठुकरा देना चाहिए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि यशवंत सिन्हा ने भारतीय अर्थव्यवस्था को आइना दिखाया है, उनके सुझावों को ठुकराना एक बचपना ही होगा. यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी दोनों ही अनुभवी नेता हैं. दोनों किसी भी प्रकार की मंशा नहीं रखते हैं ना ही मंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने लिखा कि जो भी यशवंत सिन्हा ने कहा है कि वह पार्टी और देश के हित में है. शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार दोहराया है कि पार्टी से बड़ा देश होता है. जो लोग यशवंत सिन्हा का विरोध कर रहे हैं वो विरोध कर सकते हैं लेकिन उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सवाल नहीं उठा सकते हैं. मैं उम्मीद करुंगा कि इन मुद्दों पर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे. यशवंत ने किया है बड़ा वार

आपको बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखा है. जिसमें उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने गिरती जीडीपी में आग में तेल डालने की तरह काम किया. यशवंत सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि उन्होंने गरीबी को काफी करीबी से देखा है. ऐसा लगता है कि उनके वित्तमंत्री इस तरह का काम कर रहे हैं कि वह सभी भारतीयों को गरीबी काफी पास से दिखाएं. 

Advertisement
Advertisement