स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों में से 65 प्रतिशत फुटकर या खुदरा खरीदारी के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं वहीं उनमें से 81 प्रतिशत कोई खरीदारी से पहले सलाह के लिए सोशल मीडिया पर जाते हैं. एक अध्ययन में यह बात कही गई है.
यह अध्ययन फर्स्ट डेटा कॉर्प- आईसीआईसीआई मर्चेंट सर्विसेज ने कराया था और इसमें भारत सहित दस देशों के 4000 लोगों ने भाग लिया जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. इसके अनुसार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले 80 प्रतिशत लोगों के स्मार्टफोन में कम से कम एक रिटेलर एप्प है.
फर्स्ट डेटा कॉर्प के कार्यकारी निदेशक नीतीश अस्थाना ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में लोग अब इंटरनेट पहुंच के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करने लगे हैं.