देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 479.28 अंकों की मजबूती के साथ 27,490.59 और निफ्टी 150.45 अंकों की मजबूती के साथ 8,331.95 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193.32 अंकों की मजबूती के साथ 27,204.63 पर खुला और 479.28 अंकों या 1.77 फीसदी की मजबूती के साथ 27,490.59 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,537.85 के ऊपरी और 27159.45 के निचले स्तर को छुआ.
खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 63.2 थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.55 अंकों की मजबूती के साथ 8,230.05 पर खुला और 150.45 अंकों या 1.84 फीसदी की मजबूती के साथ 8,331.95 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,346.00 के ऊपरी और 8,220.45 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मजबूती का रहा. मिडकैप 133.13 अंकों की मजबूती के साथ 10,549.42 पर और स्मॉलकैप 225.62 अंकों की मजबूती के साथ 11,169.65 पर बंद हुआ.
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में मजबूती रही. इनमें तेल-गैस (3.52 फीसदी), रियल्टी (2.51 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (2.35 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.08 फीसदी) और बिजली (2.00 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही.
(इनपुट: IANS)