रिजर्व बैंक ने उन तीनों प्राइवेट बैंकों को नोटिस जारी किया है जिन पर कोबरा पोस्ट ने मनी लॉन्डरिंग का आरोप लगाया है.
रिजर्व बैंक के सूत्रों से पता चला है कि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.
कोबरा पोस्ट ने आरोप लगाया है कि तीनों निजी बैंक काले धन को सफेद बनाने के खेल में शामिल हैं और ग़लत तरीके से पैसे विदेशों में भेजने का काम कर रहे हैं.
कोबरा पोस्ट ने अपने ऑपरेशन रेड स्पाइडर में ये खुलासा किया है. तीनों बैंकों का जवाब भी आ चुका है. उन्होंने आरोपों की जांच कराने का दावा किया है.