scorecardresearch
 

इन कारों को खरीदना हो सकता है सस्ता, अगर सरकार ने मान ली SIAM की बात

नये साल में मारुति समेत कई कार कंपनियों की कारें महंगी हो सकती हैं. लेक‍िन इलेक्ट्र‍िक व्हीकल्स के मामले में सरकार की तरफ से राहत मिल सकती है. दरअसल वाहन मैन्युफैक्चरर्स बॉडी SIAM ने सरकार को सुझाव दिया है कि  इन वाहनों पर 5 फीसदी से ज्यादा जीएसटी न लगे और इन्हें खरीदने वाले को टैक्स में छूट भी दी जाए.

Advertisement
X
सियाम ने सरकार को ई-व्हीकल पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है
सियाम ने सरकार को ई-व्हीकल पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है

Advertisement

नये साल में मारुति समेत कई कार कंपनियों की कारें महंगी हो सकती हैं. लेक‍िन इलेक्ट्र‍िक व्हीकल्स के मामले में सरकार की तरफ से राहत मिल सकती है. दरअसल वाहन मैन्युफैक्चरर्स बॉडी SIAM ने सरकार को सुझाव दिया है कि  इन वाहनों पर 5 फीसदी से ज्यादा जीएसटी न लगे और इन्हें खरीदने वाले को टैक्स में छूट भी दी जाए. अगर सरकार सियाम की बात मान लेती है, तो पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले ई-व्हीकल खरीदना काफी सस्ता हो सकता है.

सौंपा  श्वेत पत्र

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने इस संबंध में सरकार को एक श्वेत पत्र सौंपा है. इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्र‍िक वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स में भी छूट मिलनी चाहिए.

सियाम ने कहा कि अगर सरकार चाहती है कि लोग पेट्रोल और डीजल कार छोड़कर इलेक्ट्र‍िक वाहनों को खरीदें, तो इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. इसके लिए एक नीति बनाई जानी चाहिए.

Advertisement

ग्राहकों के हित में बने नीतियां

पत्र में कहा गया है कि सरकार को ग्राहकों के हित में नीतियां बनाने की जरूरत है. इन नीतियों में ई-वाहन अपनाए जाने पर जोर देना और आम लोगों के बीच इनकी व्यवहार्यता को बढ़ावा देना होगा. इस नीति में देश में कार चार्जिंग की व्यवस्था भी पुख्ता होनी चाहिए.

मिल सकती है टैक्स में छूट

अगर सरकार सियाम के सुझाव मान लेती है, तो आपको इलेक्ट्रिक कारें न सिर्फ सस्ते दामों पर मिलेंगी, बल्कि इन्हें खरीदना आपको कई फायदे दिलाएगा. आपको सरकार टैक्स में भी छूट दे सकती है.

सियाम के इन सुझावों को सरकार नये साल में मान सकती है. ऐसा कहने की एक वजह यह भी है कि सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्र‍िक वाहनों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है.

Advertisement
Advertisement