स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को अपनी प्रीमियम सेडान ओक्टैविया को फिर से भारतीय बाजार में उतारा है. दिल्ली में शोरूम पर इसकी कीमत 13.95 लाख रुपये से लेकर 19.45 लाख रुपये है.
ओक्टैविया सेडान के चार संस्करण पेश किए गए हैं. इनमें अलग-अलग प्रकार के इंजन लगे हैं, जिनमें 2 लीटर डीजल (ऑटोमेटिक और मैन्युअल), 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन है. पेट्रोल संस्करणों के दाम जहां 13.95 लाख रुपये से लेकर 18.25 लाख रुपये के बीच हैं. वहीं डीजल वैरिएंट का दाम 15.55 लाख से लेकर 19.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
स्कोडा ऑटो इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीर राव ने बताया, ‘ओक्टैविया को नये स्वरूप में फिर से बाजार में उतारना स्कोडा इंडिया के लिये महत्वपूर्ण है, इससे कंपनी की भारतीय बाजार के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता स्पष्ट झलकती है.’
कंपनी ने भारतीय बाजार में सबसे पहले वर्ष 2001 में ओक्टैविया को उतारा था. उसके बाद 2010 तक यह मॉडल बंद कर दिया गया. तब कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 45,000 कारें बेची थी. स्कोडा ने नई ओक्टैविया को बाजार में उतारने के साथ ही लाउरा मॉडल को चरणबद्ध ढंग से हटाने की भी घोषणा की है.