scorecardresearch
 

गया जमाना फीचर फोन का, स्मार्टफोन की बिक्री में 17 प्रतिशत की वृद्धि

स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के बीच अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार देश में स्मार्टफोन की बिक्री इस साल के आखिर तक बढ़कर 8.05 करोड़ हो जाएगी.

Advertisement
X

स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के बीच अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार देश में स्मार्टफोन की बिक्री इस साल के आखिर तक बढ़कर 8.05 करोड़ हो जाएगी.

Advertisement

फर्म का अनुमान है कि अगले पांच साल में स्मार्टफोन की बिक्री लगभग 40 प्रतिशत साल दर साल आधार पर (सीएजीआर) की दर से बढ़ती रहेगी. जनवरी-मार्च, 2014 में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 186 प्रतिशत बढ़ी जो कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक है. भारत ने इस लिहाज से चीन को पीछे छोड़ दिया.

2014 की पहली तिमाही में कुल मोबाइल फोन बाजार सिर्फ 1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 6.10 करोड़ हो गया. इससे पिछली तिमाही के आधार पर यह संख्या 10 प्रतिशत कम है.

फर्म का कहना है कि आलोच्य तिमाही में फीचर फोन की बिक्री में 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इसकी भरपाई स्मार्टफोन बाजार में 17 प्रतिशत वृद्धि ने कर दी.

Advertisement
Advertisement