स्मार्टफोन के कारण कांपैक्ट डिजिटल कैमरे की मांग प्रभावित हो रही है क्योंकि 92 उपभोक्ता अब कैमरे के बजाय स्मार्टफोन को तरजीह देते हैं. यह बात उद्योग मंडल एसोचैम ने एक रिपोर्ट में कही.
एसोचैम ने कहा, ‘बड़ी संख्या में अब लोग कैमरे के लिए स्मार्टफोन को चुन रहे हैं और अब वे स्टिल फोटो और वीडियो दोनों के लिए कांपैक्ट डिजिटल कैमरे की जगह स्मार्टफोन पर ज्यादा भरोसा करते हैं.’ उद्योग मंडल ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित 10,000 रुपये से कम कीमत वाले कैमरे हुए हैं जिनका पिछले पांच साल में हुई बिक्री में 85 प्रतिशत योगदान है.
एसोचैम ने कहा, ‘पिछले एक साल में भारी छूट वाले डिजिटल कैमरे की बिक्री 20-25 प्रतिशत घटी है जबकि स्मार्टफोन की मांग करीब 150 प्रतिशत बढ़ी है.’ बिक्री बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख कैमरा कंपनियां सोनी, कैनन और निकॉन कीमत में कटौती कर रही हैं. विज्ञापन के जरिये प्रचार पर ध्यान दे रही हैं और वितरण नेटवर्क बढ़ा रही हैं.