जनवरी 2013 में कुल एक प्रॉपर्टी के साथ सफर शुरू करने वाला ओयो रूम्स का विजन अब बड़ा होता जा रहा है. इन ने सॉफ्टबैंक और कुछ पुराने निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. इन पुराने निवेशकों लिस्ट में ग्रीनओक्स कैपिटल, सिकोइया कैपिटल एवं लाइटस्पीड इंडिया शामिल हैं.
जबरदस्त है नेटवर्क
2013 में शुरू हुए ओयो रूम्स सस्ते ब्रांडेड होटलों का एक नेटवर्क है, जिनकी मौजूदगी 70 से अधिक शहरों में हैं और नेटवर्क के पास 12 हजार से अधिक कमरे हैं.
क्या होगी बेहतरी?
कंपनी ने बताया कि जुटाए गए कोष का उपयोग न्यू कस्टमर्स सर्विसेस और ऑनलाइन नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए किया जाएगा.
ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा, 'हमारी सोच ऐसे लोगों को एक शानदार अनुभव देने की है, जो घर से बाहर कोई ठिकाना खोज रहे हों. हमें खुशी है कि सॉफ्टबैंक जैसे साझेदार इस सोच में हमसे जुड़े हैं.'