दूरसंचार विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि सभी बैंडों में बोलियां लगाई जा रही हैं. नीलामी के 12वें दिन बोली में तेजी देखी गई. 1800 मेगाहर्टज, 900 मेगाहर्टज तथा 800 मेगाहर्टज बैंड में जोर-शोर से बोलियां लग रही हैं.
जबकि 74वें चरण के अंत में करीब 88 फीसदी से अधिक स्पेक्ट्रम बोली लगाने वालों को अस्थायी तौर पर आवंटित किए जा चुके हैं. 74वें चरण की समाप्ति पर बोली लगाने वालों ने 1,07,000 करोड़ रुपये की अस्थायी राशि की प्रतिबद्धता जताई है.
दूरसंचार विभाग के मुताबिक अधिकांश सेवा क्षेत्रों में बोली आरक्षित मूल्य के ऊपर प्रीमियम में गई है. बोलियों में प्रतिस्पर्धा के जारी रहने की उम्मीद है. सोमवार को 11वें दिन 67वें चरण की समाप्ति पर 1,03,046 करोड़ रुपये की बोली लगी थी.
- इनपुट IANS