scorecardresearch
 

स्पेक्ट्रम नीलामी: बोली 1,07,000 करोड़ रुपये पर पहुंची

दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के 12वें दिन 74 चरणों की समाप्ति पर बोली राशि 1,07,000 करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंच गई. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यह 2010 की रिकार्ड 1,06,200 करोड़ रुपये की बोली से अधिक है.

Advertisement
X
Spectrum auction
Spectrum auction

Advertisement
दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी के 12वें दिन 74 चरणों की समाप्ति पर बोली राशि 1,07,000 करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंच गई. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यह 2010 की रिकार्ड 1,06,200 करोड़ रुपये की बोली से अधिक है. वर्ष 2010 में 34 दिनों में 183 चरणों की बोली प्रक्रिया में सरकार को 1,06,200 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता मिली थी.

दूरसंचार विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि सभी बैंडों में बोलियां लगाई जा रही हैं. नीलामी के 12वें दिन बोली में तेजी देखी गई.   1800 मेगाहर्टज, 900 मेगाहर्टज तथा 800 मेगाहर्टज बैंड में जोर-शोर से बोलियां लग रही हैं.

जबकि 74वें चरण के अंत में करीब 88 फीसदी से अधिक स्पेक्ट्रम बोली लगाने वालों को अस्थायी तौर पर आवंटित किए जा चुके हैं. 74वें चरण की समाप्ति पर बोली लगाने वालों ने 1,07,000 करोड़ रुपये की अस्थायी राशि की प्रतिबद्धता जताई है.

Advertisement

दूरसंचार विभाग के मुताबिक अधिकांश सेवा क्षेत्रों में बोली आरक्षित मूल्य के ऊपर प्रीमियम में गई है. बोलियों में प्रतिस्पर्धा के जारी रहने की उम्मीद है. सोमवार को 11वें दिन 67वें चरण की समाप्ति पर 1,03,046 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. 

- इनपुट  IANS

Advertisement
Advertisement