अगर आप पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो स्पाइस जेट आपके लिए अच्छी खबर लाया है. स्पाइस जेट की टिकट सिर्फ 1 रुपए के बेस फेयर में मिल रही हैं. इसके अलावा कंपनी की ओर से विशेष फ्लाइट्स पर कम से कम 799 रुपए और 1,499 रुपए की आकर्षक दरों पर भी टिकट बेचने का ऐलान किया गया है.
एयरलाइंस की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, यह सेल सिर्फ स्पाइस जेट के नए घरेलू उड़ानों के लिए उपलब्ध होगा. टिकट को स्पाइसजेट की बेवसाइट और ट्रैवल पोर्टल्स और ट्रैवल्स एजेंट्स के जरिये बुक कराया जा सकता है. हालांकि ये ऑफर्स 3 अप्रैल तक ही हैं.
स्पाइसजेट के सीसीओ कनेश्वरण अल्वी ने कहा, 'हम भारतीय बाजार के लिए सस्ते दामों पर टिकट दे रहे हैं. इससे हवाई टिकटों की मांग बढ़ेगी. लोग सस्ती टिकटों छुट्टियां और वीकएंड मना सकेंगे. लेकिन उन्हें जल्दी टिकट कटाना होगा क्योंकि सीटें कम हैं.'