लो फेयर एयरलाइन स्पाइसजेट ने सोमवार को अपनी 'रिपब्लिक डे सेल' की घोषणा की है. इस सेल में कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है.
घरेलू उड़ान सिर्फ 826 रुपये में
इस ऑफर के तहत स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों का किराया मात्र 826 रुपये से शुरू हो रहा है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किराए की शुरुआत 3,026 रुपये से हो रही है. ध्यान रहें की इसमें टैक्स की राशि जुड़ी हुई नहीं हैं.
25 जनवरी से 27 जनवरी तक बुकिंग
इस तीन दिन के सेल में इन टिकटों की बुकिंग 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच होगी. इन टिकटों पर 1 फरवरी 2016 से लेकर 12 अप्रैल 2016 तक यात्रा की जा सकेगी.
टिकट नॉन-रिफंडेबल
स्पाइटजेट ने एक बयान में बताया कि यह ऑफर 'पहले आओ, पहले पाओ' पर आधारित है. वहीं, बुकिंग के लिए सीट भी लिमिटेड हैं. इसके अलावा टिकट नॉन-रिफंडेबल है.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
इस ऑफर को लेने के लिए कंपनी की ऑनलाइन टिकट वेबसाइट www.spicejet.com पर बुकिंग कराई जा सकती है. इसके अलावा कंपनी के ट्रैवल एजेंट्स के जरिए भी ऑफर के तहत बुकिंग की सुविधा दी गई है.