scorecardresearch
 

मेगा सेल पेशकश में 10 लाख सीटें 999 रुपये की दर पर बेचेगी स्पाइसजेट

किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 10 लाख सीटों का ब्लॉक सस्ते दरों पर देने के लिए रखा है. इसमें बेस किराया 999 रुपये के न्यूनतम स्तर से शुरू होगा, जो ट्रेन के 3 एसी किराये से भी कम है.

Advertisement
X
फाइल फोटोः स्पाइस जेट
फाइल फोटोः स्पाइस जेट

किफायती सेवाएं देने वाली विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 10 लाख सीटों का ब्लॉक सस्ते दरों पर देने के लिए रखा है. इसमें बेस किराया 999 रुपये के न्यूनतम स्तर से शुरू होगा, जो ट्रेन के 3 एसी किराये से भी कम है. यह पेशकश एक तरफ की यात्रा की सीमित अवधि के लिए होगी.

Advertisement

स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार तीन दिन की इस पेशकश की शुरुआत बुधवार से हुई. इसके तहत 6 जनवरी से 24 अक्तूबर, 2015 तक यात्रा की जा सकेगी.

एयरलाइन ने कहा है कि 10 लाख सीटें 999 रुपये से शुरू होने वाले किराये के लिए रखी गई हैं. यह स्पाइसजेट की मेगा सेल पेशकश है.

Live TV

Advertisement
Advertisement