अब उन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है जो अपनी हवाई यात्रा के दौरान अमूमन कोई सामान नहीं लेकर जाते. अब स्पाइसजेट ने घरेलू उड़ानों पर बिना सामान वाले यात्रियों के लिए रियायत की पेशकश की है.
एयरलाइन ने हालांकि ये भी कहा है कि ऐसे यात्री जो रियायती टिकट बुक कराते हैं पर बाद में सामान चेक इन कराना चाहते हैं, उन्हें 10 किलोग्राम तक के बैग के लिए 500 रुपये व 15 किलोग्राम सामान के लिए 750 रुपये का शुल्क देना होगा.
पिछले सप्ताह नागर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने विमानन क्षेत्र के नियामक (डीजीसीए) से बजट एयरलाइंस इंडिगो, एयरएशिया इंडिया व स्पाइसजेट के यात्रियों से बैगेज की चेक इन के लिए शुल्क वसूलने की अपील को स्वीकार नहीं करने को कहा था. सरकार यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डालने के पक्ष में नहीं है.
- इनपुट भाषा