scorecardresearch
 

स्पाइसजेट ने बोइंग को 42 विमानों का ऑर्डर दिया

बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग को 737 मैक्स जेट के 42 विमानों को बुधवार को ऑर्डर दिया. इनकी कीमत 4.4 अरब डॉलर यानी 26,000 करोड़ रुपये है.

Advertisement
X

बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग को 737 मैक्स जेट के 42 विमानों को बुधवार को ऑर्डर दिया. इनकी कीमत 4.4 अरब डॉलर यानी 26,000 करोड़ रुपये है.

Advertisement

यहां भारतीय विमानन सम्मेलन के चौथे संस्करण के उद्घाटन के दिन, दोनों कंपनियों ने इस संबंध में सहमति ज्ञापन पर दस्तखत किए. नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने इस 5 दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया.

स्पाइसजेट की मूल कंपनी सन ग्रुप के सीएफओ एस.एल. नारायणन ने कहा कि स्पाइसजेट पिछले कुछ सालों के दौरान बोइंग से बने रिश्तों की बहुत कद्र करती है. बोइंग के अगली पीढ़ी के 737 विमान हमें काफी पसंद आए हैं क्योंकि ये टिकाऊपन, विश्वसनीयता और लागत के लिहाज से जबरदस्त हैं.

उन्होंने कहा कि बोइंग 737 मैक्स को हमारे बेड़े में शामिल करने से बेड़े का आधुनिकीकरण होगा और ग्राहकों को अधिक संतुष्ट किया जा सकेगा. इस विमान में नवीनतम प्रौद्योगिकी वाले सीएफएम इंटरनेशनल लीप 1 बी इंजन लगे हैं.

Advertisement
Advertisement