विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने यात्रियों के लिए सुपर समर सेल का ऐलान किया है. कंपनी ने यात्रियों को किराए में 75 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है.
ऑफर महज तीन दिनों तक है. अगर आप 1 अप्रैल से 30 जून के बीच हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी की ये सेल शुरू हो चुकी है और बुधवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक आप टिकट बुक (1 अप्रैल से 30 जून के बीच) करा सकते हैं.
इस ऑफर के तहत स्पाइस जेट यात्रियों को टिकट किराये में बेस फेयर प्लस फ्यूल चार्ज पर 75 फीसदी तक की छूट देगा. किराये में दिया जाने वाला डिस्काउंट बेहद आकर्षक है. मसलन, दिल्ली से गोवा जाने के लिए अगर आपको टिकट के लिए 11,148 रुपये चुकाने पड़ते हैं तो इस ऑफर का लाभ उठाकर आप इस टिकट को महज 3,737 रुपये में खरीद सकते हैं.
स्पाइस जेट की वेबसाइट, ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल और ट्रेवल एजेंट के जरिए आप टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन कॉल सेंटर और एयरपोर्ट टिकटिंग काउंटर से अगर आप टिकट बुक कराते हैं तो इस ऑफर का लाभ आपको नहीं मिलेगा. साथ ही अन्य ऑफर के साथ इस स्कीम को नहीं जोड़ा जा सकता.
एयरलाइन वेबसाइट ने कहा, 'सुपर समर सेल स्पाइस जेट नेटवर्क की सभी डोमेस्टिक डायरेक्ट फ्लाइट्स पर लागू होगी. डिस्काउंट सिर्फ बेस फेयर और फ्यूल सरचार्ज पर दिया गया है. यात्रियों को अन्य फीस व सभी तरह के टैक्स देने होंगे.
अब ऐसा बताया जा रहा है कि स्पाइस जेट के इस बेजोड़ ऑफर के बाद इंडिगो और गोएयर भी अपने टिकट के किराये में भारी कटौती कर सकते हैं.