scorecardresearch
 

स्पाइसजेट जेट की लुभावनी पेशकश, ऑन-बोर्ड ले जा सकते है ज्यादा सामान

अगर आप अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ प्लेन के अंदर थोडा बड़ा बैग ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट ने फिर अपने यात्रियों के लिए एक लुभावनी पेशकश की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ प्लेन के अंदर थोडा बड़ा बैग ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्पाइसजेट ने फिर अपने यात्रियों के लिए एक लुभावनी पेशकश की है.

Advertisement

क्या है ये नई पेशकश
स्पाइसजेट ने बताया कि यात्री अब 12 किलो तक का बैग अपने साथ प्लेन के अंदर ले जा सकते हैं. इससे उन यात्रियों को सीधा फायदा पहुंचने की उम्मीद है जिन्हें बीमारी के दौरान यात्रा करनी पड़ती है. स्पाइसजेट का यह फैसला उनके चेहरे पर भी मुस्कान लाने वाला है जो अपने नवजात शिशुओं के साथ कभी यात्रा करते हैं. अब वो अपने साथ पहले से काफी ज्यादा सामान ले जा सकते हैं.

क्या होगा चार्ज
कंपनी ने बताया कि 7 किलो से ज्यादा भारी बैग होने पर हर एक किलो पर 250 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा. जुलाई के शुरुआत में भी स्पाइसजेट ने बिना सामान वाले यात्रियों के लिए रियायत की पेशकश की थी.

Advertisement
Advertisement