scorecardresearch
 

स्टार्टअप से बनेंगे अनेक लोग करोड़पति

उद्योग मंडल एसोचैम का अनुमान है कि नयी कंपनियों मतलब स्टार्टअप के गति पकड़ने के साथ ही 2020 तक देश में कम से कम एक दर्जन नये अरबपति व अनेक नये करोड़पति सामने आएंगे.

Advertisement
X
स्टार्टअप
स्टार्टअप

उद्योग मंडल एसोचैम का अनुमान है कि नयी कंपनियों मतलब स्टार्टअप के गति पकड़ने के साथ ही 2020 तक देश में कम से कम एक दर्जन नये अरबपति व अनेक नये करोड़पति सामने आएंगे.

Advertisement

भारत के साथ चीन भी
एसोचैम के अनुसार ई-कामर्स, वित्तीय सेवा व प्रौद्योगिकी आधारित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट अप को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. एसोचैम के अनुसंधान पत्र में कहा गया है कि एशिया के शीर्ष स्टार्ट अप देशों में भारत के साथ-साथ चीन भी होंगा.

भारत में नहीं कोई दिक्कत
हालांकि चीन में ढांचागत समस्याएं स्टार्टअप के विकास में आड़े आ सकती हैं लेकिन भारतीय स्टार्ट अप के सामने ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी . इसके अनुसार सबसे अहम डेवेलपमेंट ईकामर्स, संगीत-मनोरंजन, पेमेंट गेटवे, रेडियो टैक्सी जैसे शहर परिवहन एग्रीगेटर क्षेत्रों में होगा.

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement