scorecardresearch
 

स्टेट बैंक का दिवाली गिफ्ट, डेबिट कार्ड पर हेवी कैश बैक ऑफर

भारतीय स्टेट बैंक अपने डेबिट कार्ड धारकों को दिवाली का खास तोहफा दे रहा है. स्टेट बैंक समूह शॉपिंग करने पर अपने कार्डधारकों को यह कैशबैक ऑफर दे रहा है.

Advertisement
X
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारतीय स्टेट बैंक अपने डेबिट कार्ड धारकों को दिवाली का खास तोहफा दे रहा है. स्टेट बैंक समूह शॉपिंग करने पर अपने कार्डधारकों को यह कैशबैक ऑफर दे रहा है. इसके जरिए आप राशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े खरीदने के साथ ट्रैवल साइट पर हवाई टिकट की खरीदारी कर 10 फीसदी तक का कैशबैक पा सकते हैं.

Advertisement

स्टेट बैंक समूह ने मैक्स, फ्लिपकार्ट, एलजी, डेल, रिलायंस, क्लियर ट्रिप समेत नौ मर्चेंट्स के साथ यह साझेदारी की है.

Samsung Mobiles (सिर्फ ग्रैंड 2, S-3 नियो, नोट 3, नोट 3 नियो, एस 4 और एस 5) की खरीदारी पर 10 फीसदी कैश बैक का ऑफर 26 अक्टूबर तक मिल रहा है.

MAX के साथ 3,500 रुपये की न्यूनतम खरीददारी पर आपको 5 फीसदी छूट मिलेगी. 22 अक्टूबर तक यह ऑफर उपलब्ध है.

Dell, Reliance Digital &DX, Mini DX, Reliance Fresh पर 5 फीसदी कैश बैक 31 अक्टूबर तक मौजूद हैं. Flipkart पर यह ऑफर 21 अक्टूबर तक मौजूद हैं और यहां 10 फीसदी तक की छूट मिल रही है. यहां शर्त यह है कि आपको न्यूनतम 7,500 रुपये की खरीदारी करनी होगी. साथ ही आप केवल दो खरीदारी कर सकते हैं और इसके लिए ही 1,250 रुपये (अधिकतम) प्रति खरीदारी तक छूट मिलेगी.

Advertisement

अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास केवल 16 अक्टूबर तक इस ऑफर का लाभ उठाने का मौका है क्योंकि Cleartrip के जरिए न्यूनतम 4000 रुपये के प्लेन टिकट की खरीदारी पर आपको एक हजार रुपये का कैश बैक मिल रहा है.

स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को इमेल के जरिए इसकी सूचना भी उपलब्ध करा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement