देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए एम-पासबुक के नाम से नई सुविधा शुरू की है. बैंक ने 'स्टेट बैंक कहीं भी' मोबाइल एप पर यह सुविधा अपने खुदरा बैंक ग्राहकों के लिए शुरू की है.
स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने इस सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा, 'एम-पासबुक बचत और चालू खाते की परंपरागत पासबुक के बजाय एक इलेक्ट्रानिक एप्लीकेशन आधारित पासबुक सेवा है. यह सुविधा एंड्रायड फोन पर उपलब्ध है और जल्द ही यह आईओएस और ब्लैकबेरी फोन पर भी उपलब्ध होगी.'
जाहिर तौर पर इस नई सुविधा से उपयोगकर्ता अपने खाते के बारे में और किसी भी लेनदेन के बारे में स्मार्टफोन पर ही जानकारी प्राप्त पाएंगे. दिलचस्प यह है इसके जरिए खाता के एक साल का डेटा सेव करके रखा जा सकता है.
-इनपुट भाषा से