scorecardresearch
 

SBI का ‘होम लोन ऑन व्हील्स’ अभ‍ियान शुरू

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शनिवार को ‘होम लोन ऑन व्हील्स’ अभियान की शुरुआती की. एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने चेन्नई में ऐसे दो वाहन रवाना किए. एसबीआई प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद भट्टाचार्य पहली बार चेन्नई आईं. इन वाहनों के द्वारा चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में आम लोगों को विभिन्न होम लोन उत्पादों के बारे में बताया जाएगा.

Advertisement
X

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शनिवार को ‘होम लोन ऑन व्हील्स’ अभियान की शुरुआती की. एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने चेन्नई में ऐसे दो वाहन रवाना किए. एसबीआई प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद भट्टाचार्य पहली बार चेन्नई आईं. इन वाहनों के द्वारा चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में आम लोगों को विभिन्न होम लोन उत्पादों के बारे में बताया जाएगा.

Advertisement

एसबीआई ने एक बयान जारी करके कहा कि इसके अलावा, इनके माध्यम से तत्काल सैद्धांतिक मंजूरी वाले पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और बचत बैंक खाते खोले जाएंगे. इस मौके पर एसबीआई के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर (रिटेल एवं स्ट्रेटजी) एम.जी. वैद्यन, चेन्नई सर्कल के चीफ जनरल मैनेजर पीएस प्रकाश राव भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement