scorecardresearch
 

खुशखबरीः स्टेट बैंक से लोन पर छूट, महिलाओं को स्पेशल डिस्काउंट

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नए कर्जदारों के लिए हाउसिंग लोन पर ब्याज दर कम करने की योजना बनाई है. साथ ही बैंक ने महिलाओं के लिए खास लोन ऑफर भी लांच करने का मन बनाया है. बैंक से लोन लेने वाली महिलाओं को ब्याज दरों पर स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement
X
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने नए कर्जदारों के लिए हाउसिंग लोन पर ब्याज दर कम करने की योजना बनाई है. साथ ही बैंक ने महिलाओं के लिए खास लोन ऑफर भी लांच करने का मन बनाया है. बैंक से लोन लेने वाली महिलाओं को ब्याज दरों पर स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement

बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के उत्साहवर्धक बयान के बाद स्टेट बैंक ने ऐसा करने का विचार किया है. बैंक सूत्रों के मुताबिक बैंक ब्याज दरों में 15-25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा जिसका मतलब हुआ कि ब्याज दरों में 0.15 से लेकर 0.25 फीसदी की कटौती होगी. बैंक ने कम ब्याज पर लोन लेने की लिमिट भी बढ़ा दी है. एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि लोन वापसी में जोखिम बढ़ने और इनकी मांग घटने के कारण बैंक को ब्याज घटाने का यह कदम उठाना पड़ रहा है.

समझा जाता है कि मंदी से जूझ रहे रियल एस्टेट सेक्टर को इससे फायदा होगा. कीमतों में बढ़ोतरी और डिमांड में कमी के कारण यह सेक्टर बीमार सा होता जा रहा है. पहले 30 लाख तक के लोन पर 10.30 फीसदी, 30 लाख से ऊपर 10.50 फीसदी ब्याज दर लागू था. महिलाओं के लिए लोन पर कोई छूट नहीं थी. लेकिन इस योजना के लागू होने पर 75 लाख रुपये तक का लोन लेने वालों को 10.15 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. जबकि 75 लाख रुपये से ऊपर के लोन पर ब्याज 10.30 फीसदी होगा. महिलाओं को ब्याज में 0.05 फीसदी की छूट मिलेगी.

Advertisement
Advertisement