लगातार दो दिन की बढ़त के बाद बुधवार को शेयर बाजारों की शुरुआत कमजोर रही. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 142 अंक गिरकर 39808.57 पर था, जबकि निफ्टी 45.10 अंक गिरकर 11,920.50 पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में 230 शेयरों में मजबूती तो 430 शेयरों में गिरावट देखी गई.
S&P BSE SENSEX में गिरावट आगे भी जारी रही और सुबह 11.30 बजे यह 39,676 तक पहुंच गया. इसी प्रकार सुबह 11.30 बजे तक निफ्टी 11,889.75 पर पहुंच गया था.
गिरने वाले शेयरों में येस बैंक, एसबीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ओएनजीसी, जी एंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, इन्फोसिस शामिल रहे, जबकि डीएचएफएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, स्टरलाइट टेक, मदरसन सूमी, आईटीसी और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में बढ़त देखी गई. मेटल और एनर्जी के अलावा बाकी सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई है.
बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सपाट रहा और डॉलर के मुकाबले 69.45 पर खुला. गौरतलब है कि भारतीय शेयर सूचकांकों में मंगलवार को मजबूती देखी गई थी. मंगलवार को सेंसेक्स में 165 अंकों की बढ़त हुई तो निफ्टी भी 11,950 के स्तर पर बंद हुआ. करीब 1141 शेयरों में तेजी तो 1393 शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 165.94 अंक चढ़कर 39,950.46 पर बंद हुआ, तो निफ्टी 42.90 बढ़कर 11,950.60 के स्तर पर.
यस बैंक, ओनएनजीसी, टाटा मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट और इंडसइंड बैंक बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयर रहे, जबकि इंडिया बुल्स हाउसिंग, सन फार्मा, एमऐंडएम, डॉ. रेड्डीज लैब और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखी गई. इंडिया बुल्स हाउसिंग के शेयरों में 8 फीसदी की गिरावट देखी गई. ऑटो, बैंक, एनर्जी, मेटल, आईटी और इन्फ्रा सेक्टर में खरीदारी देखी गई, जबकि एफएमसीजी में थोड़ी गिरावट आई.
इस पूरे कारोबारी सप्ताह के दौरान बाजार की नजर देश में मॉनसून की प्रगति पर होगी. वहीं, औद्योगिक उत्पादन और महंगाई के आंकड़े, अमेरिका-चीन ट्रेड वार और कच्चे तेल की कीमत खास तौर से इस सप्ताह बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. देश-विदेश में इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को दिशा मिलेगी. डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव पर भी बाजार की नजर रहेगी.