लगातार तीन कारोबारी सत्र में बढ़त के बाद बुधवार को शेयर बाजारों की शुरुआत कमजोर रही. एक समय सेंसेक्स में करीब 290 अंक की गिरावट आ चुकी थी. हालांकि दोपहर बाद बाजार संभल गए. तीन दिन की तेजी के बाद आज गिरकर बंद हुआ बाजार. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 193.65 अंक गिरकर 39,756.81 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 59. 40 अंक नीचे 11906 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान 1022 शेयरों में मजबूती तो 1462 शेयरों में गिरावट देखी गई. गिरने वाले शेयरों में येस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी प्रमुख रूप से शामिल रहे, जबकि टाटा स्टील, गेल, ओएनजीसी, वेदांता, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में बढ़त देखी गई. मेटल और एफएमसीजी के अलावा बाकी सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 142 अंक गिरकर 39808.57 पर था, जबकि निफ्टी 45.10 अंक गिरकर 11,920.50 पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में 230 शेयरों में मजबूती तो 430 शेयरों में गिरावट देखी गई. S&P BSE SENSEX में गिरावट आगे भी जारी रही और सुबह 11.30 बजे यह 39,676 तक पहुंच गया.
इसी प्रकार सुबह 11.30 बजे तक निफ्टी 11,889.75 पर पहुंच गया था. एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर नजर आने लगा. एक समय सेंसेक्स 290 अंक गिरकर 39,657 पर ट्रेड कर रहा था तो NSE निफ्टी 11,900 के मनोवैज्ञानिक लेवल से नीचे पहुंच गया. हालांकि दोपहर बाद बाजार कुछ संभल गए. तीन बजे के करीब सेंसेक्स में गिरावट महज 197 अंकों की रह गई.
बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सपाट रहा और डॉलर के मुकाबले 69.45 पर खुला. गौरतलब है कि भारतीय शेयर सूचकांकों में मंगलवार को मजबूती देखी गई थी. मंगलवार को सेंसेक्स में 165 अंकों की बढ़त हुई तो निफ्टी भी 11,950 के स्तर पर बंद हुआ.